शिखऱ धवन ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं बना सके
एंटीगा, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। भारत को यहां तक पहुंचाने में टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने
एंटीगा, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। भारत को यहां तक पहुंचाने में टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुरली विजय के सस्ते में आउट होने के बाद धवन ने भारतीय पारी को संभाला और 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी ओर से की सगाई
धवन वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने से चूक गए मगर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। । धवन अब भारत की तरफ से पांचवें ऐसे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में अपने पहले टेस्ट में 50 रन या उससे ज्यादा की पारी खेली है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया भयंकर रिकॉर्ड
Trending
उनसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर ओपनर के तौर पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी अब तक सिर्फ चार बल्लेबाज ही खेल पाए थे, धवन यह कारनामा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं । धवन के अलावा यह कारनामा माधव आप्टे, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और अजय जडेजा ने किया है।