भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को जब एशियाई गेम्स के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था वो थोड़े हैरान थे। हालांकि संन्यास लेने की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए वह जल्द ही नेशनल टीम में वापसी करने के लिए तैयारी कर रहे है। एशियाई गेम्स और आईसीसी वर्ल्ड कप के साथ टकराव होने के कारण 37 वर्षीय शिखर को कप्तान बनाये जानें की खबरें आ रही थी। हालांकि चीन के हांगझू में होने वाले गेम्स के लिए बीसीसीआई ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए युवा भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया और गब्बर को टीम में जगह भी नहीं दी।
आपको बता दे कि धवन पहले भी कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं एशियाई गेम्स के लिए टीम में नहीं शामिल करने को लेकर धवन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। धवन ने कहा, ''जब मेरा नाम वहां (एशियाई गेम्स के लिए) नहीं था तो मैं थोड़ा हैरान था। हालांकि, फिर, मुझे ऐसा लगा कि उनकी थॉट प्रोसेस अलग है, आपको बस इसे स्वीकार करना होगा। खुशी है कि ऋतु (गायकवाड़) टीम की कप्तानी करेंगे। वहां सभी युवा लड़के हैं, मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
विशेष रूप से, धवन आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2022 में खेले थे। अपनी वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि, "“मैं निश्चित रूप से (वापसी के लिए) तैयार रहूँगा। इसीलिए मैं खुद को फिट रखता हूं (ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं)। संभावना हमेशा बनी रहती है चाहे वह एक प्रतिशत हो या 20 प्रतिशत। मैं अभी भी ट्रेनिंग को एंजॉय करता हूं और मैं अभी भी गेम का आनंद लेता हूं, ये चीजें मेरे कंट्रोल में हैं। जो भी फैसला लिया जाता है, मैं उसका सम्मान करता हूं।"