26 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान भारत की टीम ने अबतक ये खबर लिखे जाने तक 2 विकेट पर 281 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
भारत के शिखर धवन 190 रन बनाकर आउट हुए। अपने टेस्ट करियर का धवन ने अपना उच्चतम स्कोर बनाया। शिखर धवन दोहरा शतक जमाने से केवल 10 रन से चुक गए। शिखर धवन ने अबतक 24 टेस्ट मैच की 40 पारी में 1654 रन बना लिए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
शिखर धवन ने आज अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जमाया। शतक जमाते ही ड्रेसिंग रूम में खड़े टीम इंडिया के साथियों ने उनके शतक का काफी जश्न मनाया। लेकिन कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने जिस अंदाज में गब्बर का जश्न मनाया वो देखने वाली बात है। आगे देखें शास्त्री और कोहली का जश्न वाला वीडियो►
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS