आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय ओपनर शिखर धवन को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप से अनदेखी के बाद धवन का अंतर्राष्ट्रीय करियर भी खत्म होने की कगार पर है।
अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं कि धवन का अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो चुका है, तो आप गलत हैं क्योंकि अभी भी शिखर धवन के पास भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। टी-20 में ना सही लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी भी धवन की कमी को कोई पूरा नहीं कर पाया है।
वनडे प्रारूप में धवन आज भी टीम की पहली पसंद हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित और धवन की जोड़ी ने जो करिश्मे किए हैं, वो आज भी कोई क्रिकेट फैन नहीं भूला है। टी-20 में धवन को इसलिए भी नजरअंदाज किया गया क्योंकि टीम इंडिया के पास केएल राहुल, रोहित, ईशान किशन और यहां तक कि कप्तान विराट कोहली भी ओपनिंग के दावेदार हैं।