दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 19 जनवरी से पार्ल में होने जा रहा है। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की निगाहें रहेंगी और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं शिखर धवन। जिन्होंने इस अहम सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू भी कर दी है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत के दौरे के दौरान धवन को ही कप्तान बनाया गया था लेकिन उनका निराशाजनक प्रदर्शन उनको टीम से बाहर करने के लिए काफी था। अब उनकी वापसी हुई है तो ओपनिंग पोज़िशन के लिए उनकी टक्कर केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ से है। 36 वर्षीय धवन अगर इस सीरीज में फ्लॉप हुए तो उनके व्हाइट बॉल करियर पर फुल स्टॉप भी लग सकता है।
वनडे सीरीज से पहले शिखर धवन पूरे जोश में हैं और जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पहले ट्रेनिंग सेशन की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसका कैप्शन काफी मोटिवेशन भरा है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "जो है तेरा, तुझे मिल जाएगा किसी बहाने। कड़ी मेहनत करते रहो।'