Advertisement
Advertisement
Advertisement

KL Rahul से लाख-गुना बेहतर हो सकते हैं ये 3 ओपनर, अभी घर पर हैं बैठे

ये 3 खिलाड़ी फिलहाल भारत में हैं। अगर रोहित शर्मा इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाते तो शायद केएल राहुल के फ्लॉप होने के चलते भारत को मदद मिल जाती।

Advertisement
Cricket Image for Shikhar Dhawan Ishan Kishan Could Have Been Better Than Kl Rahul
Cricket Image for Shikhar Dhawan Ishan Kishan Could Have Been Better Than Kl Rahul (KL Rahul (Image Source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 31, 2022 • 04:23 PM

केएल राहुल टी-20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। तीन मैचों में 7.33 की औसत से उनके बल्ले से महज 22 रन निकले हैं। वहीं उनकी खराब स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय बनी हुई है। केएल राहुल की जगह अगर टीम इंडिया इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ले जाने के बारे में सोचती तो बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 31, 2022 • 04:23 PM

पृथ्वी शॉ: घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंडियन क्रिकेट का भविष्य हैं। गजब की फॉर्म में होने के बावजूद पृथ्वी शॉ को वर्ल्ड कप के स्कवॉड में नहीं चुना गया। पृथ्वी शॉ ने 63 आईपीएल मैचों में 147.45 के स्ट्राइक रेट से 1588 रन बनाए हैं। 22 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए केवल 1 टी-20 मैच खेला है।

Trending

शिखर धवन: आईसीसी के मैचों में बल्ले से आग उगलने वाले शिखर धवन को टी-20 वर्ल्ड के लिए स्कवॉड में शामिल किया जा सकता था। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे सफल जोड़ी में से एक है। शिखर धवन ने भारत के लिए 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं। आईपीएल में शिखर धवन के नाम 6243 रन हैं।

यह भी पढ़ें: 3 दिक्कतें जिन्हें रोहित शर्मा को करना होगा दूर, वरना हार सकते हैं टी 20 वर्ल्ड कप

ईशान किशन: पावरप्ले में ईशान किशन जिस तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं उसी तेजी की कमी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में खल रही है। ईशान किशन विकेटकीपिंग के भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते थे। 24 साल के ईशान किशन ने भारत के लिए 19 टी20 मैचों में 131.16 के स्ट्राइक रेट और 30.17 की औसत से 543 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement