टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें संस्करण में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक बार एक लड़की ने उनके प्रपोज़ल को सिर्फ उनके रंग की वजह से ठुकरा दिया था ।
पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें धवन ने खुद अपने पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कई साल पहले एक बार एक लड़की को प्रपोज किया था लेकिन उस लड़की ने शिखर का रंग देखकर उन्हें मना कर दिया था। लड़की की ना सुनने के बाद धवन ने भी उस लड़की को कहा था कि उसने 'कोहिनूर हीरा' के प्रपोज़ल को ठुकराया है।
धवन इस वीडियो में कहते हैं, "एक बार मैंने एक लड़की को प्रपोज़ किया था और उसने मुझे मना कर दिया था। हम उस समय खेल रहे थे तो हमारा चेहरा सांवला था। तो, आप जानते हैं कि उसका जवाब सुनने के बाद मैंने क्या कहा? मैंने उससे कहा कि तुमने कोहिनूर हीरे को मना कर दिया है।"