शिखर धवन या केएल राहुल? ये प्लेयर बनेगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार; इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच रविवार को खेला जाएगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच रविवार (4 नवंबर) को होगा। सीरीज के पहले मैच से पहले भारतीय टीम को कई सवालों के जवाब ढूंढ़ने होंगे जिनमें से एक है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। इस कठिन सवाल का जवाब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने दिया है। दरअसल, वसीम जाफर का मानना है कि केएल राहुल का ओपनिंग स्लॉट से पत्ता कटेगा और बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने अपना बयान दिया। वह बोले, 'शिखऱ धवन ने बहुत सारे मैच नहीं खेले हैं। इस साल टीम ने काफी सारे टी-20 मैच खेले हैं। लेकिन उम्मीद है कि उन्हें आगे बहुत सारे मैच खेलने को मिलेंगे और वह अपने पुराने साथी खिलाड़ी के साथ वापस आ जाएंगे।'
Trending
उन्होंने आगे कहा, 'रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन की साझेदारी अच्छी रहती है और इंडिया का यह टॉप 3 बेस्ट टॉप 3 है। इंडिया ने जो-जो बड़े स्कोर चेज किए है, उस दौरान हमने देखा है कि इन तीन खिलाड़ियों (रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन) में से किसी एक ने शतक लगाया है। मुझे लगता है कि उनके पास काफी एक्सपीरियंस हैं। मेरा मानना है कि वह अपने पुराने साझेदार के साथ वापस आएंगे और अगर वह ज्यादा मैच खेलते हैं तो फॉर्म में लौट सकते हैं।'
44.86 की स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन: बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने पिछले कई मौकों पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इंडियन टीम की वनडे फॉर्मेट में अगुवाई की है, ऐसे में यह तो साफ है कि मैनेजमेंट ने अपना भरोसा शिखर पर बनाया हुआ है। लेकिन इस बीच यह भी देखा गया है कि शिखर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। हालांकि उनके आंकड़ें देखें जाए तो यहां वह प्रभावित करते हैं। धवन ने अब तक वनडे इंटरनेशनल में 164 मैच में 44.86 की औसत से कुल 6775 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन के बैट से 17 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं।
केएल राहुल भी कर सकते हैं ओपनिंग: जहां एक तरफ शिखर धवन के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के रूप में शामिल होने की संभावनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ इस लाइन में केएल राहुल भी खड़े हैं। बता दें कि केएल राहुल भी ओपनिंग कर सकते हैं और वह इस स्पॉट पर खेलना भी पसंद करते हैं, ऐसे में अब अगर शिखर के ऊपर उन्हें भी चुना जा सकता है। हालांकि इस बात की ज्यादा संभावना है कि केएल राहुल इस सीरीज में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
वसीम जाफर INDIAN XI: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शहबाज अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज