भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच रविवार (4 नवंबर) को होगा। सीरीज के पहले मैच से पहले भारतीय टीम को कई सवालों के जवाब ढूंढ़ने होंगे जिनमें से एक है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। इस कठिन सवाल का जवाब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने दिया है। दरअसल, वसीम जाफर का मानना है कि केएल राहुल का ओपनिंग स्लॉट से पत्ता कटेगा और बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने अपना बयान दिया। वह बोले, 'शिखऱ धवन ने बहुत सारे मैच नहीं खेले हैं। इस साल टीम ने काफी सारे टी-20 मैच खेले हैं। लेकिन उम्मीद है कि उन्हें आगे बहुत सारे मैच खेलने को मिलेंगे और वह अपने पुराने साथी खिलाड़ी के साथ वापस आ जाएंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन की साझेदारी अच्छी रहती है और इंडिया का यह टॉप 3 बेस्ट टॉप 3 है। इंडिया ने जो-जो बड़े स्कोर चेज किए है, उस दौरान हमने देखा है कि इन तीन खिलाड़ियों (रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन) में से किसी एक ने शतक लगाया है। मुझे लगता है कि उनके पास काफी एक्सपीरियंस हैं। मेरा मानना है कि वह अपने पुराने साझेदार के साथ वापस आएंगे और अगर वह ज्यादा मैच खेलते हैं तो फॉर्म में लौट सकते हैं।'
