भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन काफी बड़ा दिल रखते हैं। जहां एक तरफ करियर के बुरे दौर में कई खिलाड़ियों को कप्तान या सेलेक्टर्स पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते देखा गया है, वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन ने भारतीय टीम में अपनी जगह गंवाने के बाद ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस के दिन में उनके लिए इज्जत काफी गुना बढ़ जाएगी।
जी हां, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने सलामी बैटर के तौर पर खुद से पहले शुभमन गिल को टीम में रखने की बात कही। दरअसल, शिखर धवन से पूछा गया कि अगर आप इस समय भारतीय टीम के कप्तान या सेलेक्टर होते, तो आप शिखर धवन को ओर कितना मौका देते?
शिखर धवन ने बड़ा दिल रखकर पत्रकार के इस सवाल का जबाव दिया। शिखर बोले, 'ये आपने बड़ा जबरदस्त सवाल किया। मुझे लगता है कि जैसे इस समय शुभमन गिल है। वो दोनों फॉर्मेट खेल रहा है और बहुत अच्छा कर रहा है। अगर मैं सेलेक्टर होता तो मैं शुभमन गिल को मौका देता।'
''If I was a selector, then I would've selected Shubman Gill over Myself with the kind of form he's in''
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 25, 2023
- Shikhar Dhawan #CricketTwitter #IndianCricket #TeamIndia #shubhmangill #shikhardhawanpic.twitter.com/9ElxlXC4h9