शिखर धवन ने तोड़ा 63 साल पुराना रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन को इस मामले में छोड़ा पीछे
26 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धवन ने पहले दिन के दूसरे सत्र
26 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
धवन ने पहले दिन के दूसरे सत्र में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। इसके साथ ही वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में लंच और चाय के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए इस दौरान 126 रन जोड़े।
Trending
इससे पहले ये रिकॉर्ड पोली उमरीगर के नाम था। जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लंच और चाय के बीच के सत्र में 110 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। जिन्होंने लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में लंच और चाय के बीच 109 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई भी उन्होंने 108 रन बनाए थे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
धवन द्वारा लंच और चाय के दौरान बनाए गए 126 रन पिछले 63 साल में टेस्ट क्रिकेट में लंच और चाय के बीच के सत्र में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
लंच और चाय के बीच के सेशन में सबसे ज्यादा रा बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेनिस कॉम्पटन के नाम है, जिन्होंने 1954 में पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में 173 रन की पारी खेली थी। धवन ने इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 115 रन बनाए थे।
हालांकि शिखर धवन अपनी इस शानदार पारी को दोहरे शतक में तबदील नहीं कर सके। धवन 190 रन बनाकर नुवान प्रदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में एंजेलो मैथ्यूज को कैच थमा बैठे।