आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इस टीम में शिखर धवन का नाम नहीं है। शिखर धवन पिछले दो वर्ल्ड कप खेलने के बाद इस वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे और कुछ फैंस इस बात से काफी खफा हैं। वहीं, धवन वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद भी टीम इंडिया के लिए दुआ मांगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
शिखर धवन ने 9 सितंबर की सुबह उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन किए और टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगी। इस दौरान उनके साथ अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ मौजूद थे। दरअसल, 9 सितंबर के दिन अक्षय अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इसीलिए वो बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। इस मौके पर धवन भी वहां मौजूद थे।
धवन ने मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बात की और कहा, हर कोई चाहता है कि भारत वर्ल्ड कप जीते और मैंने भी यही दुआ मांगी है।' वहीं, अगर धवन की बात करें तो वर्ल्ड कप उनके लिए कोई नई बात नहीं है। धवन ने वर्ल्ड कप में खेले गए दस मैचों में 53.70 की औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स उनसे काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब उनके करियर का अंत हो चुका है।
Shikhar Dhawan Visited the Mahakaleshwar Temple in Ujjain and prayed for India's Win at the World Cup! #WorldCup2023 #India #TeamIndia #ShikharDhawan #RohitSharma pic.twitter.com/JxlmckZhHL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 9, 2023