महाकाल के दर्शन करने पहुंचे शिखर धवन, टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की मांगी दुआ
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन ने उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन किए और वहां उन्होंने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ भी मांगी।
आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इस टीम में शिखर धवन का नाम नहीं है। शिखर धवन पिछले दो वर्ल्ड कप खेलने के बाद इस वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे और कुछ फैंस इस बात से काफी खफा हैं। वहीं, धवन वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद भी टीम इंडिया के लिए दुआ मांगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
शिखर धवन ने 9 सितंबर की सुबह उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन किए और टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगी। इस दौरान उनके साथ अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ मौजूद थे। दरअसल, 9 सितंबर के दिन अक्षय अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इसीलिए वो बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। इस मौके पर धवन भी वहां मौजूद थे।
Trending
धवन ने मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बात की और कहा, हर कोई चाहता है कि भारत वर्ल्ड कप जीते और मैंने भी यही दुआ मांगी है।' वहीं, अगर धवन की बात करें तो वर्ल्ड कप उनके लिए कोई नई बात नहीं है। धवन ने वर्ल्ड कप में खेले गए दस मैचों में 53.70 की औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स उनसे काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब उनके करियर का अंत हो चुका है।
Shikhar Dhawan Visited the Mahakaleshwar Temple in Ujjain and prayed for India's Win at the World Cup! #WorldCup2023 #India #TeamIndia #ShikharDhawan #RohitSharma pic.twitter.com/JxlmckZhHL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 9, 2023
Also Read: Live Score
शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लगभग अपनी जगह टीम में पक्की कर ली है ऐसे में शिखर के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग-लगभग बंद हो गए हैं। उनकी टीम इंडिया में अब वापसी तभी हो सकती है जब शुभमन या ईशान खराब प्रदर्शन करना शुरू कर दें और धवन आने वाले समय में फिर चाहे वो आईपीएल हो या कोई घरेलू टूर्नामेंट, वहां शानदार प्रदर्शन करके ये दिखाएं कि उनमें अभी भी बहुत दमखम बाकी है। अगर धवन ऐसा करने में असफल रहते हैं तो हम मान सकते हैं कि धवन के करियर का अंत हो चुका है।