Advertisement
Advertisement
Advertisement

हर मैच में एक छक्का मारने चाहते है शिमरोन हेटमायर, सीखे रहे है फिनिशिंग की कला

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने कहा है कि टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पुल शॉट को सुधारने में उनकी काफी मदद की है। हेटमायर ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत में 24 गेंदों

Shubham Shah
By Shubham Shah October 11, 2020 • 15:42 PM
Shimron Hetmyer
Shimron Hetmyer (Shimron Hetmyer)
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने कहा है कि टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पुल शॉट को सुधारने में उनकी काफी मदद की है। हेटमायर ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत में 24 गेंदों पर 45 रन बनाए थे। उन्होंने पहला छक्का पुल शॉट पर मारा था।

हेटमायर ने कहा, "रिकी के साथ होना काफी अच्छा है। वह शानदार इंसान हैं। वह इस समय मेरे पुल शॉट पर काम कर रहे हैं।"

Trending


उन्होंने कहा, "उन्होंने बीते कुछ मैचों में देखा है कि गेंदबाज मुझे छोटी गेंद फेंक रहे हैं। इसलिए वो इस समय मेरे पुल शॉट पर काम कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक मेरे साथ अच्छा काम किया है। वह मुझे एक बेहतर फिनिशर बनाने पर काम कर रहे है और मैं धीरे-धीरे वहां पहुंच रहा हूं।"

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने जीवन की अधिकतर क्रिकेट तेज और उछालभरी पिचों पर खेली है और उन्हें पुल शॉट खेलने वाले सबसे अच्छे बल्लेबाजों में गिना जाता है।

हेटमायर शुरू में इसलिए संघर्ष कर रहे थे क्योंकि उन्हें शुरू से गेंदबाजों पर आक्रमण करने को कहा जा रहा था। उन्होंने कहा, "मैं अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं एक छक्का मारूं। कम से कम एक छक्का एक मैच में। मैं इस समय इसी पर काम कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा कि यह रोल उनके लिए नया है और इसलिए वो इसमें संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मैं लगातार हर मैच के साथ अच्छा होने पर मेहनत कर रहा हूं।"


Cricket Scorecard

Advertisement