वेस्टइंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमीर ने 9 छक्के जमाकर साल 2018 में बना दिए ऐसा कमाल का रिकॉर्ड
2 दिसंबर। ढ़ाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। बांग्लादेश टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को हर एक डिपार्टमेंट में परास्त कर दिया है।...
2 दिसंबर। ढ़ाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। बांग्लादेश टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को हर एक डिपार्टमेंट में परास्त कर दिया है।
वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी ऑलआउट होने के कगार पर है। एक तरफ जहां मेहली हसन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया तो वहीं वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमीर ने अकेले दम पर वेस्टइंडीज की पारी को संभालने का काम किया। स्कोरकार्ड
Trending
शिमरोन हेटमीर सोलो परफॉर्मेंस करते हुए 93 रन पर आउट हुए। शिमरोन हेटमीर ने अपनी पारी में ताबड़तोड़ 9 छक्के जमाए। शिमरोन हेटमीर को मेहदी हसन ने ही आउट कर पवेलियन पहुंचाया।
शिमरोन हेटमीर ने साल 2018 में अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 50 छक्के जमा चुके हैं। इस साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्का जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा ने साल 2018 के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 छक्के जमाए हैं। जो इस मामले में पहले नंबर पर हैं।
Shimron Hetmyer smashed 50 Sixes in 41 innings in International Cricket which is fastest by any player...#BANvWI
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) December 2, 2018
आपको बता दें कि शिमरोन हेटमीर ने केवल 41 इंटरनेशनल पारियों में 50 छक्के जमाए हैं जो साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के जमाने का रिकॉर्ड है।