'तुझे जाकर टीम का रन रेट बढ़ाना है', शिवम दूबे ने बताया आखिर धोनी ने उन्हें क्या बोला था ?
आईपीएल 2023 कई युवा खिलाड़ियों के लिए याद रखा जाएगा और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक थे शिवम दूबे जिन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 जीतकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी हासिल कर ली। इस सीजन में सीएसके के लिए एक-दो नहीं बल्कि कई युवा खिलाड़ी सितारे बनकर सामने आए और उन्हीं में से एक रहे शिवम दूबे जो इस सीजन से पहले आईपीएल में अपनी पहचान बनाने के लिए तरस रहे थे लेकिन धोनी की कप्तानी में आते ही उनके रंग-ढंग पूरी तरह से बदल गए और वो टूर्नामेंट खत्म होते-होते स्टार बन गए।
इस पूरे सीजन में दूबे ने लंबे-लंबे छक्के लगाए और दुनिया को दिखाया कि वो किस प्रतिभा के धनी हैं। हालांकि, दूबे ने आईपीएल खिताब जीतने के बाद अपनी कामयाबी का श्रेय एमएस धोनी को दिया है। इसके साथ ही दूबे ने ये भी खुलासा किया है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले धोनी ने उन्हें उनके रोल के बारे में क्या कहा था।
Trending
आईपीएल 2023 में 158 रन बनाने वाले दुबे ने खुलासा किया कि धोनी ने उन्हें ये कहकर उनके रोल के बारे में क्लैरिटी दी थी कि उनका काम सिर्फ टीम के रन-रेट को बढ़ाने का होगा। दूबे ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया, "माही भाई ने मुझे क्लैरिटी दी। उन्होंने मुझे बताया कि मेरी भूमिका क्या है। उन्होंने बेहद सरलता से बताया कि तुझे जाके टीम का रन रेट बढ़ाना है। इस दौरान अगर मैं आउट भी हो जाऊं तो कोई बात नहीं लेकिन दिया हुआ काम पूरा करने की कोशिश करना। ये बातचीत बहुत क्लीयर थी।"
ज़ाहिर है कि धोनी ने जो काम दूबे को दिया था उसे उन्होंने बखूबी निभाया और यही कारण था कि सीएसके की टीम मिडल ओवर्स में भी विरोधी टीमों पर हावी नजर आई।वहीं, दूबे के अलावा एक और खिलाड़ी जिसने इस सीजन में सीएसके के लिए अहम योगदान दिया और वो थे तेज़ गेंदबाज तुषार देशपांडे जिन्होंने आईपीएल 2023 में 21 विकेट लिए।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
देशपांड ने भी धोनी की तारीफ की और कहा, "उनकी योजना बहुत स्पष्ट थी कि ये करना है और फिर उस पर अमल करना होगा। वो आजादी भी देंगे और जरूरत पड़ने पर अपनी बात भी रखेंगे। उन्होंने मुझसे कहा कि इस स्तर पर खेलने के लिए मेरे पास सब कुछ है, बस शांत रहो। गहरी सांस लो। मन को शांत रखना ही कुंजी है।"