Shivam Dube Century, Ranji Trophy: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) खेली जा रही है जहां चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के धाकड़ बल्लेबाज़ शिवम दुबे (Shivam Dube) रनों का अंबार लगाकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन से पहले फॉर्म में लौटने का सबूत दे चुके हैं। इस टूर्नामेंट का 121वां मुकाबला मुंबई और असम (Mumbai vs Assam) के बीच खेला जा रहा है जिसमें दुबे ने महज 95 गेंदों पर शतक ठोककर फैंस का दिल जीत लिया है।
चौके-छक्कों से ठोके 70 रन
शिवम दुबे ने असम के खिलाफ 95 गेंदों पर तूफानी इनिंग खेलते हुए शतक ठोका। खास बात ये है कि इस दौरान उनके बैट से 10 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने महज 15 गेंदों पर चौके छक्कों की मदद से 70 रन बना डाले। खास बात ये भी है कि दुबे के अलावा इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोई भी दूसरा बल्लेबाज 31 रन से ज्यादा का निजी स्कोर तक नहीं बना सका था और इस दौरान दोनों टीमों के कुल मिलाकर 16 विकेट गिरे थे। गौरतलब है कि शिवम दुबे अभी भी मैदान पर मौजूद हैं।