सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद भारत के अन्य घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 18 फरवरी से होगी। उससे पहले आज खेले गए एक अभ्यास मैच में मुंबई की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 55 गेंदों में नाबाद 96 रनों की पारी खेली। इस दौरान शिवम ने 10 चौके और 6 छक्के लगाने का कारनामा किया।
शिवम जो पहले आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स की ओर से खेल रहे थे उन्हें इस साल टीम ने रिटेन नहीं किया और टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आरसीबी की टीम की तरफ से खेलते हुए शिवम दुबे को कुल 11 मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौक़ा मिला। लेकिन इस दौरान इनका प्रदर्शन फीका रहा और वो 11 मैचों में केवल 129 रन ही बना पाए। गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट ही चटकाए।
बता दें कि साल 2019 में शिवम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था और उसी साल उन्हें भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में पहली बार खेलने का मौक़ा मिला।