साल 2023 में भारतीय टीम श्रीलंका से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का आगाज 3 जनवरी से होगा, इस सीरीज के लिए 16 सदस्य टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें इंडियन स्क्वाड में चुना गया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में शायद ही चुना जाएगा।
शिवम मावी (Shivam Mavi)
युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को इंडियन टीम में चुना गया है। मावी पृथ्वी शॉ की अगुवाई में अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। ये गन गेंदबाज अपनी रफ्तार से आईपीएल में भी कहर ढा चुका है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग एवेलन का टिकट मिलेगा यह कहना काफी मुश्किल है। दरअसल इंडियन स्क्वाड में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी मौजूद है जिस वजह से प्लेइंग इलेवन तक पहुंचने की मावी की संभावनाएं बेहद कम हो चुकी है।