145 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा, पिता-पुत्र शिवनारायण- तेजनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉ (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul Double Century) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 26 साल के चंद्रपॉल ने 467 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 207 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
145 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल पिता और पुत्र की दूसरी जोड़ी है, जिसने दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पिता और पुत्र की जोड़ी हनीफ और शोएब मोहम्मद ने किया है।