सईद के पास आईसीसी प्रतिबंध को कानूनी चुनौती देना सर्वश्रेष्ठ विकल्प- शोएब
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सईद के पक्ष लेते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
कराची/नई दिल्ली, 09 सितंबर (हि.स.) । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सईद के पक्ष लेते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रतिबंध को कानूनी चुनौती देने की सलाह दी है। शोएब स्वंय भी कई बार ऐसी समस्या में पड़ चुके है लेकिन पीसीबी ने हमेशा सही समय पर उनका साथ दिया। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) परीक्षा की इस घड़ी में सईद अजमल को अकेला नहीं छोड़ेगा।
शोएब का कहना है कि कानूनी कार्रवाई इस समय सईद के पास सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। मुझे हैरानी हो रही है कि आईसीसी मैच अधिकारी अचानक ही संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये कई गेंदबाजों की रिपोर्ट करने लग गये हैं। इस नये प्रोटोकाल को चुनौती देने की जरूरत है। लेकिन यह फैसला स्वयं सईद को करना है कि वह प्रतिबंध और नये प्रोटोकाल को कानूनी तौर पर चुनौती देनी चाहिए या नहीं।
Trending
शोएब ने कहा कि मैं भाग्यशाली रहा कि जब में खेल रहा था तब बोर्ड ने विशेषकर पूर्व अध्यक्ष तौकिर जिया ने मेरा काफी समर्थन किया। सईद को भी ऐसे समर्थन की जरूरत है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि सईद का भविष्य इस पर निर्भर है कि पसीबी उनके मामले को आईसीसी के सामने कितनी मजबूती से रखता है। उन्होंने कहा कि यह सईद के लिये मुश्किल समय है और पीसीबी को उनके मामले से सही तरह से निबटना चाहिए। यदि कड़ी मेहनत की गयी तो उनके एक्शन में सुधार किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप