पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप में बेशक शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन इस टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के लिए फिलहाल कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है। हाल ही में शोएब ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के लाइव शो पर ऑन एयर इस्तीफा दे दिया था। इस शो के एंकर नौमान नियाज़ ने शोएब को ऑन एयर बेइज्जत किया जिसके बाद शोएब अख्तर ने बीच में ही शो छोड़कर इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद नौमान नियाज़ ने अख्तर से माफी भी मांगी थी लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले में ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी टीवी चैनल पीटीवी ने शोएब अख्तर को 10 करोड़ रुपये हर्जाने का नोटिस भेजा है। अख्तर से 10 करोड़ वसूलने की वजह उनका लाइव टीवी शो में इस्तीफा देना ही है।
इस नोटिस में साफ-साफ लिखा गया है कि 'क्लॉज 22 के मुताबिक दोनों पक्षों को तीन महीने का लिखित नोटिस या उसके बदले भुगतान करके अपने कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करने का अधिकार होगा। हालांकि, क्लॉज़ के मुताबिक तो कुछ भी नहीं हुआ क्योंकि शोएब अख्तर ने 26 अक्टूबर को अचानक ऑन एयर इस्तीफा दे दिया और अख्तर के इस कदम के चलते पीटीवी को काफी नुकसान उठाना पड़ा।