Shoaib Akhtar Surgery: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) तकलीफ हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में घुटने की सर्जरी कराने के बाद शोएब अख्तर ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शोएब अख्तर को इमोशनल होता हुआ देखा जा सकता है। वहीं शोएब ने फैंस को अपनी सलामती की जानकारी देते हुए फैंस से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने के लिए कहा।
शोएब अख्तर ने वीडियो में कहा, '5-6 घंटों की सर्जरी थी दोनों घुटनों की। तकलीफ में हूं बस आप लोगों की दुआएं चाहिए। आशा करता हूं ये मेरी आखिरी सर्जरी हो लेकिन, फिर भी तकलीफ में हूं मैं। रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी हद से ज्यादा तकलीफ में हूं।
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मैं 4-5 साल और क्रिकेट खेल सकता था। लेकिन,मुझे पता था कि अगर मैं ऐसा करुंगा तो फिर व्हीलचेयर पर आ जाऊंगा। इसलिए मैंने क्रिकेट छोड़ दी। पाकिस्तान के लिए खेलना गर्व की बात है। ये होता है तेज गेंदबाज का लेकिन कोई बात नहीं पाकिस्तान के लिए कुछ भी। अगर मुझे फिर से मौका मिला तो मैं फिर से यही करूंगा।'