Advertisement

मास्टर्स चैम्पियंस लीग से हटे शोएब अख्तर

मुंबई, 5 दिसम्बर | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) से अपना नाम वापस ले लिया। खुद शोएब ने शनिवार को इसकी घोषणा की। अख्तर ने शानिवार को ट्वीट किया, "आप लोगों को यह

Advertisement
मास्टर्स चैम्पियंस लीग से हटे शोएब अख्तर
मास्टर्स चैम्पियंस लीग से हटे शोएब अख्तर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 05, 2015 • 08:50 PM

मुंबई, 5 दिसम्बर | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) से अपना नाम वापस ले लिया। खुद शोएब ने शनिवार को इसकी घोषणा की। अख्तर ने शानिवार को ट्वीट किया, "आप लोगों को यह बताते हुए मुझे दुख हो रहा है कि मैं दुबई में होने वाली मास्टर्स चैम्पियंस लीग से हट रहा हूं। मैं एमसीएल को शुभकामनाएं देता हूं।" एमसीएल का पहला संस्करण अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 05, 2015 • 08:50 PM

एमसीएल में सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल छह टीम होंगी और कुल खिलाड़ियों की संख्या 90 होगी। लीग में 'भाग लेने के लिए वसीम अकरम, ब्रायन लारा, एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, जैक्स कॉलिस ने अपनी सहमति दे दी है।

Trending

एमसीएल का पहला संस्करण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, आबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम और शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले अमेरिका में हुए ऑल स्टार्स क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता में शोएब ने हिस्सा लिया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement