Advertisement

रोनी सूरत लेकर बोले शोएब अख्तर- 'पाकिस्तान ने गंदी विकेट बनाई और खुद उसी गढ्ढे में फंस गया'

Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद रिएक्शन दिया है। शोएब अख्तर वीडियो में हद से ज्यादा दुखी दिखाई दिए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अहम सलाह दी।

Advertisement
Shoaib Akhtar reacts after Australia Beats Pakistan
Shoaib Akhtar reacts after Australia Beats Pakistan (Shoaib Akhtar)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 26, 2022 • 12:17 PM

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज 1-0 से हरा दी है। इस हार के बाद पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मायूसी जताई है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बहुत ही बकवास सीरीज कराई गई। ये सीरीज इसलिए कराई गई कि इसको हमें ड्रॉ करना है। ये मांइडसेट था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का और पाकिस्तान टीम की मैनेजमेंट का। पाकिस्तान चाह रहा था कि ना वो जीतें और ना हम जीतें बस ड्रॉ हो जाए।'

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 26, 2022 • 12:17 PM

शोएब अख्तर ने दुखी मन से कहा, 'बहुत बुरा लग रहा पाकिस्तान के लिए कि पाकिस्तान इतना डिफेंसिव माइंडसेट के साथ खेला। गंदी विकेट बनाकर पाकिस्तान ड्रॉ करने के लिए खेला और खुद ही उसे गढ्ढे में फंस गया। उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान अब आगे से विकेट अच्छा बनाएगा। बहुत दुख हुआ देखकर कि पाकिस्तान ने इतना बुरा क्रिकेट खेला है।'

Trending

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को देखकर खुशी हुई ये बच्चे ना कभी पाकिस्तान आए ना कभी यहां खेले। 24 साल पहले तो पैट कमिंस 5 साल के होंगे। उन्हें पाकिस्तान का कुछ नहीं पता था। रिवर्स स्विंग कैसे करना है ये सारा कुछ उन्होंने यहां आकर 1-2 टेस्ट मैच में सीखा। स्पिनर भी उनका अच्छा काम कर गया।'

शोएब अख्तर ने कहा, 'मुझे अफसोस हुआ देखकर कि पाकिस्तान इतनी महत्वपूर्ण सीरीज हार गया। ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को कप्तान बनाया और उनकी दिलेरी देखें जो उन्होंने किया। पैट कमिंस को सलाम है कि उन्होंने छोटा टारगेट पाकिस्तान को दिया और उसा बचा लिया।'

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे और तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैच और 1 टी-20 मैच भी खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: पाकिस्तान खिसकी नंबर 4 पर, जानें कहां है भारत?

Advertisement

Advertisement