भारत और पाकिस्तान के बीच में राजनीतिक संबंध चाहे कितने ही खराब क्यों ना हों लेकिन क्रिकेटर्स के आपसी संबंध हमेशा से ही अच्छे रहे हैं और इसका एक ताजा उदाहरण हमें इंटरनेशनल लीग टी-20 में देखने को मिला है जहां भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर मैदान पर खूब मस्ती करते दिखे।
वैसे तो दोनों देशों के क्रिकेटर्स आपस में बहुत कम खेलते हैं लेकिन जब भी उन्हें आपस में खेलने का मौका मिलता है तो वो मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और खासकर दोनों देशों के रिटायर्ड क्रिकेटर्स के संबंध तो काफी अच्छे रहे हैं और यही हमें इंटरनेशनल लीग टी-20 के दौरान भी देखने को मिला जब हरभजन सिंह और शोएब अख्तर एक दूसरे के साथ हंसी-मज़ाक और मस्ती करते दिखे।
इस समय एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शोएब अख्तर हरभजन सिंह के पीछे भागते हुए दिख रहे हैं और काफी दूर भागने के बाद आखिरकार अख्तर भज्जी को पकड़ ही लेते हैं। इन दोनों के बीच इस याराने के वीडियो को अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
#DPWorldILT20 #ILT20onZee #T20HeroesKaJalwa #SWvADKR pic.twitter.com/zbc1MR9d4l
— Zee Cricket (@ilt20onzee) January 30, 2025