Advertisement

'पाकिस्तान को सुकून आया होगा क्योंकि बांग्लादेश ने इंडिया को फेंटा लगा दिया'- शोएब अख्तर

बांग्लादेश ने एशिया कप के सुपर-4 स्टेज मैच में भारतीय टीम को हराया जिसके बाद शोएब अख्तर ने एक ऐसा बयान दिया है जो भारतीय फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।

Advertisement
'पाकिस्तान को सुकून आया होगा क्योंकि बांग्लादेश ने इंडिया को फेंटा लगा दिया'- शोएब अख्तर
'पाकिस्तान को सुकून आया होगा क्योंकि बांग्लादेश ने इंडिया को फेंटा लगा दिया'- शोएब अख्तर (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 16, 2023 • 11:28 AM

एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच बीती शाम यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने भारत को एक रोमांचक मैच में 6 रनों से हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले से पहले एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपराजित रही थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपना बेंच स्ट्रेंथ चेक करने के चक्कर में उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब भारतीय टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ऐसा ही करते हुए एक तीखा बयान दे दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 16, 2023 • 11:28 AM

दरअसल, शोएब अख्तर ने बांग्लादेश से भारत को मिली हार को एक वेकअप कॉल बताया है। इतना ही नहीं, शोएब का यह भी मानना है कि भारत की हार से कहीं ना कहीं पाकिस्तानियों को सुकून मिलेगा होगा। वह बोले, 'भारत मैच हार गया है। आप ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि बांग्लादेश भी यहां खेलने आई है। पाकिस्तान की लोग आलोचना कर रहे थे कि पाकिस्तान ने श्रीलंका से मार खा ली। यार श्रीलंका एक अच्छी टीम है, बुरी टीम तो नहीं है। बांग्लादेश भी अच्छी टीम है, वो भी बुरी टीम नहीं है। वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती है। उन्होंने फेंटा लगाया है इंडिया को, ठीक ठाक फेंटा लगाया है।'

Trending

वह आगे बोले, 'कुछ थोड़ा बहुत सुकून पाकिस्तानियों को आया होगा कि इंडिया यहां बांग्लादेश से मैच हार गया। भारत के लिए यह वेकअप कॉल है और यह इसलिए है क्योंकि आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते। आपने पाकिस्तान को हरा दिया, श्रीलंका को हरा दिया तो हम वर्ल्ड की बेस्ट टीम है। एशिया कप में छोटी टीमों ने दिखाया है कि वो आने वाले वर्ल्ड कप में ये आपको पेंचा डालेगी।'

Also Read: Live Score

बात करें अगर एशिया कप की तो ग्रुप स्टेज के बाद भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई किया था। सुपर-4 स्टेज में भारत और श्रीलंका ने तीन में से दो-दो मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका और पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी चौथे पायदान पर रहा। अब भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement