एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच बीती शाम यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने भारत को एक रोमांचक मैच में 6 रनों से हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले से पहले एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपराजित रही थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपना बेंच स्ट्रेंथ चेक करने के चक्कर में उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब भारतीय टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ऐसा ही करते हुए एक तीखा बयान दे दिया है।
दरअसल, शोएब अख्तर ने बांग्लादेश से भारत को मिली हार को एक वेकअप कॉल बताया है। इतना ही नहीं, शोएब का यह भी मानना है कि भारत की हार से कहीं ना कहीं पाकिस्तानियों को सुकून मिलेगा होगा। वह बोले, 'भारत मैच हार गया है। आप ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि बांग्लादेश भी यहां खेलने आई है। पाकिस्तान की लोग आलोचना कर रहे थे कि पाकिस्तान ने श्रीलंका से मार खा ली। यार श्रीलंका एक अच्छी टीम है, बुरी टीम तो नहीं है। बांग्लादेश भी अच्छी टीम है, वो भी बुरी टीम नहीं है। वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती है। उन्होंने फेंटा लगाया है इंडिया को, ठीक ठाक फेंटा लगाया है।'
Big loss to India. Bangladesh had a shining victory. pic.twitter.com/y958ZJmeYC
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 15, 2023
वह आगे बोले, 'कुछ थोड़ा बहुत सुकून पाकिस्तानियों को आया होगा कि इंडिया यहां बांग्लादेश से मैच हार गया। भारत के लिए यह वेकअप कॉल है और यह इसलिए है क्योंकि आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते। आपने पाकिस्तान को हरा दिया, श्रीलंका को हरा दिया तो हम वर्ल्ड की बेस्ट टीम है। एशिया कप में छोटी टीमों ने दिखाया है कि वो आने वाले वर्ल्ड कप में ये आपको पेंचा डालेगी।'