भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है जिसे भारतीय इनिंग के 24.1 ओवर के बाद भारी बारिश के कारण रोकना पड़ा है। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले के फिर से शुरू होने के लिए दुआएं मांग रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक शख्स ऐसे भी हैं जो यह मुकाबला फिर से शुरू होता नहीं देखना चाहते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की।
दरअसल, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों पर खूब बरसे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 रन ठोके, वहीं शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए। ऐसे में जहां एक तरफ मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी वहीं दूसरी तरह अपने गेंदबाजों को ऐसी हालत में देखकर शोएब अख्तर काफी परेशान थे। यहां बारिश ने शोएब को थोड़ी राहत दी।
Well. I don't see this starting again. Colombo ki baarish is crazy pic.twitter.com/KiY8Mbzl77
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 10, 2023
शोएब अख्तर ने बारिश आने के बाद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके वेदर अपडेट फैंस को दिया। वह बोले,'मैं मैच देखने आया था। काफी सारे फैंस इंतज़ार कर रहे हैं भारतीय भी और पाकिस्तानी भी। लेकिन बारिश ने बचा लिया हमे। पहले इंडिया फंस गया था हमारे सामने, बारिश ने बचा लिया। आज हम फंस गए थे इंडिया के सामने, बारिश ने बचा लिया। बादलों का शुक्रिया जो बारिश भेजकर बचा लिया। उम्मीद करूंगा कि आज खेल ना हो और कल फिर यहां से खेल शुरू हो।'