पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जो बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ी बात कही है। शोएब अख्तर की बात सुनकर ऐसा लगा कि वो सचिन तेंदुलकर की तारीफ कम और चापलूसी ज्यादा कर रहे हैं।
शोएब अख्तर ने कहा, 'मैंने ये कभी नहीं लिखा था कि सचिन तेंदुलकर मुझसे डरते हैं। मैंने ये कभी नहीं लिखा कि सचिन तेंदुलकर महान क्रिकेटर नहीं हैं। मैं उनकी बड़ी इज्जत करता हूं। 2016 में जब मैं उनके घर गया था तब उन्होंने खुद खाना बनाया था। वो बड़े अच्छे कुक तो हैं लेकिन उससे भी बढ़ियां वो इंसान हैं। जब मैंने उनसे बताया कि मैंने आपके बारे में ये लिखा था तब उन्होंने कहा छोड़ो ना यार इन बातों को।'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'सचिन महान बल्लेबाज हैं। सचिन ने बिना पावरप्ले के पुरानी गेंद पर। महान गेंदबाजों और महान स्पिनरों के खिलाफ रन किए हैं। उन्हें ये चीज काफी बड़ी बनाती है। सचिन जब रन कर रहा था तब रिवर्स स्विंग अपने पीक पर थी। अगर आज सचिन पैदा होता तो वो कम से कम 1 लाख रन बनाता।'