पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप खराब प्रदर्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम पर सवाल खड़े किए और कहा है कि टीम में दो गुट चल रहे हैं। रविवार (2 नवंबर) को न्यूजीलैंड के हाथों मिली 8 विकेट की करारी हार पर बात करते हुए अख्तर का यब बयान आया।
अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, “ मुझे टीम (भारतीय टीम) में दो गुट क्यों नजर आते हैं ? एक कोहली के साथ और एक कोहली के खिलाफ। यह शीशे की तरह साफ है। टीम बंटी हुई दिख रही है। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है। शायद इसलिए क्यों यह बतौर कप्तान उनका आखिरा वर्ल्ड कप है। शायद उन्होंने कुछ गलत फैसले लिए, जो कि सच है। लेकिन वो एक महान क्रिकेटर है, और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।”
इसके अलावा अख्तर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में टॉस हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के रवैये की भी आलोचना की।