Advertisement
Advertisement
Advertisement

‘टीम इंडिया में दो गुट हैं’, एक विराट कोहली के साथ और एक खिलाफ

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप खराब प्रदर्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम पर सवाल खड़े किए और कहा है कि टीम में दो गुट चल रहे हैं। रविवार (2 नवंबर) को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 02, 2021 • 14:39 PM
Shoaib Akhtar says there may be two camps within Indian team
Shoaib Akhtar says there may be two camps within Indian team (Image Source: Twitter)
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप खराब प्रदर्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम पर सवाल खड़े किए और कहा है कि टीम में दो गुट चल रहे हैं। रविवार (2 नवंबर) को न्यूजीलैंड के हाथों मिली 8 विकेट की करारी हार पर बात करते हुए अख्तर का यब बयान आया। 

अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, “ मुझे टीम (भारतीय टीम) में दो गुट क्यों नजर आते हैं ? एक कोहली के साथ और एक कोहली के खिलाफ। यह शीशे की तरह साफ है। टीम बंटी हुई दिख रही है। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है। शायद इसलिए क्यों यह बतौर कप्तान उनका आखिरा वर्ल्ड कप है। शायद उन्होंने कुछ गलत फैसले लिए, जो कि सच है। लेकिन वो एक महान क्रिकेटर है, और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।”

Trending


इसके अलावा अख्तर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में टॉस हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के रवैये की भी आलोचना की। 

अख्तर ने आगे कहा, “ हां आलोचना होना जरूरी है क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब क्रिकेट खेला और टीम के खिलाड़िया का रवैया खराब था। टॉस हारने बाद हर किसी के सिर झुके हुए लग रहे थे। भारत आप उस समय सिर्फ टॉस हारे थे, पूरा मैच नहीं। वो सिर्फ वहां मौजूदा, बिना किसी गेम प्लान के। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारतीय टीम सुपर 12 राउंड में अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है। उसे सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। भारत अपना अगला मुकाबला बुधवार (3 नवंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement