Advertisement

शोएब अख्तर भारत में कमाई के इरादे से आया है: विरेंद्र सहवाग

5 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों को नानी याद दिलाने वाले विरेंद्र सहवाग ने एक मोबाइल स्ट्रीमिंग सर्विस की लॉन्चिंग समारोह में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर तंज कसते हुए

Advertisement
शोएब अख्तर भारत में कमाई के इरादे से आया है: विरेंद्र सहवाग
शोएब अख्तर भारत में कमाई के इरादे से आया है: विरेंद्र सहवाग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 05, 2016 • 12:57 PM

5 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों को नानी याद दिलाने वाले विरेंद्र सहवाग ने एक मोबाइल स्ट्रीमिंग सर्विस की लॉन्चिंग समारोह में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर तंज कसते हुए कहा है कि शोएब अख्तर भारत में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है इसलिए इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में ज्यादा से ज्यादा अच्छी बातें कर रह रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 05, 2016 • 12:57 PM

सहवाग ने आगे ये भी कहा कि सभी जानते हैं कि भारत में ये क्रिकेटर पाकिस्तान की तुलना में कमंट्री या किसी न्यूज चैनल में गेस्ट के रूप में जुड़कर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। यही कारण है कि अख्तर भारत की ज्यादा प्रशंसा इन दिनों हर जगह कर रहे हैं ताकि उन्हें भारत में एक स्थायी कमेंटेट के रूप में अपनी धाक जमा ले।

Trending

सभी जानते हैं कि अख्तर जब कभी भी भारत के खिलाफ क्रिकेट खेले उन्होंने हमेशा भारतीय टीम की बुराई ही करी थी. कई बार तो मैच के दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों से उलझ भी गए हैं। सहवाग का पूरा मानना है कि पैसे के लिए ही अख्तर इस तरह की  बातें इन दिनों कर रहे हैं।

इसके अलावा सहवाग ने मोबाइल लांच में राहुल द्रविड़ के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करने से पहले लगभग 20 मिनट तक मेडिटेशन किया करते थे। लेकिन मैं जब कभी भी मेडिटेशन करने की कोशिश करता था तो केवल 20 से 30 सेकेंड्स ही कर पाता था।  लेकिन मैनें अपने पर काबू पाने का सबसे अच्छा रास्ता ढुंढ लिया था। जब कभी भी मेरा बल्लेबाजी करने के दौरान ध्यान भटकता था मैं अपना मनपसंद गाना गुनगुनानें लगता था.

इसके अलावा आपको बता दें कि बहुत जल्द सहवाग और जहीर खान एक सेलिब्रिटी चैट शो में दिखने वाले हैं जहां सहवाग और जहीर “व्हाट द डक” नामक  चैट शो में पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान खिलाड़ियों की फनी साइड को इस शो के जरिए क्रिकेट प्रेमियों के सामने लाएगें।

Advertisement

TAGS
Advertisement