5 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों को नानी याद दिलाने वाले विरेंद्र सहवाग ने एक मोबाइल स्ट्रीमिंग सर्विस की लॉन्चिंग समारोह में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर तंज कसते हुए कहा है कि शोएब अख्तर भारत में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है इसलिए इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में ज्यादा से ज्यादा अच्छी बातें कर रह रहे हैं।
सहवाग ने आगे ये भी कहा कि सभी जानते हैं कि भारत में ये क्रिकेटर पाकिस्तान की तुलना में कमंट्री या किसी न्यूज चैनल में गेस्ट के रूप में जुड़कर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। यही कारण है कि अख्तर भारत की ज्यादा प्रशंसा इन दिनों हर जगह कर रहे हैं ताकि उन्हें भारत में एक स्थायी कमेंटेट के रूप में अपनी धाक जमा ले।
सभी जानते हैं कि अख्तर जब कभी भी भारत के खिलाफ क्रिकेट खेले उन्होंने हमेशा भारतीय टीम की बुराई ही करी थी. कई बार तो मैच के दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों से उलझ भी गए हैं। सहवाग का पूरा मानना है कि पैसे के लिए ही अख्तर इस तरह की बातें इन दिनों कर रहे हैं।