पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। शोएब अख्तर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और फैंस के ज्यादातर सवालों का जवाब देते हैं। इस बीच शोएब अख्तर ने ट्विटर पर अपने 4 मिलयन फॉलोअर्स होने की खुशी में फैंस के सवालों का जवाब दिया है।
शोएब अख्तर से फैंस ने एक के बाद एक कई सवाल पूछे और अख्तर ने भी लगभग हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की है। इस सवाल जवाब के दौरान एक यूजर ने शोएब अख्तर से टॉप 3 बल्लेबाजों का नाम पूछा जिन्हें उन्होंने उनके करियर के दौरान गेंदबाजी की थी। शोएब ने इस सवाल का जवाब दिया है।
शोएब ने टॉप 3 बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चुना है। वहीं सचिन तेंदुलकर के अलावा शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा को भी अपने टॉप 3 की लिस्ट में जगह दी है। इसके अलावा शोएब अख्तर ने इस वक्त का सबसे तेज गेंदबाज डेल स्टेन को माना है।
