Advertisement
Advertisement
Advertisement

शोएब अख्तर ने बताया टॉप-3 बल्लेबाजों का नाम, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। शोएब अख्तर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और फैंस के ज्यादातर सवालों का जवाब देते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 09, 2021 • 18:41 PM
Cricket Image for Shoaib Akhtar Told The Name Of Top 3 Batsman Sachin Tendulkar In His List
Cricket Image for Shoaib Akhtar Told The Name Of Top 3 Batsman Sachin Tendulkar In His List (Shoaib Akhtar (Image Source: Google))
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। शोएब अख्तर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और फैंस के ज्यादातर सवालों का जवाब देते हैं। इस बीच शोएब अख्तर ने ट्विटर पर अपने 4 मिलयन फॉलोअर्स होने की खुशी में फैंस के सवालों का जवाब दिया है।

शोएब अख्तर से फैंस ने एक के बाद एक कई सवाल पूछे और अख्तर ने भी लगभग हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की है। इस सवाल जवाब के दौरान एक यूजर ने शोएब अख्तर से टॉप 3 बल्लेबाजों का नाम पूछा जिन्हें उन्होंने उनके करियर के दौरान गेंदबाजी की थी। शोएब ने इस सवाल का जवाब दिया है।

Trending


शोएब ने टॉप 3 बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चुना है। वहीं सचिन तेंदुलकर के अलावा शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा को भी अपने टॉप 3 की लिस्ट में जगह दी है। इसके अलावा शोएब अख्तर ने इस वक्त का सबसे तेज गेंदबाज डेल स्टेन को माना है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि शोएब अख्तर विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज हैं। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में शोएब के नाम 178 तो वनडे और टी-20 क्रिकेट में शोएब अख्तर ने 247 और 19 विकेट झटके हैं। शोएब आईपीएल में केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement