Shoaib Akhtar trolls Harbhajan Singh after Pakistan beat India (Image Source: Google)
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा है लेकिन अगर इस मैच को भारत से किसी ने छीना है तो वो मोहम्मद रिज़वान हैं जिन्होंने अपने कप्तान के साथ मिलकर भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी।
इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को ट्रोल किया है और उन्हें करारा जवाब दिया है।
इस मैच से पहले एक वार्ता नें हरभजन सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान की टीम को भारत को Walkover देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान कभी भी भारत के सामना नहीं टिकती है।