कौन बनाता है ये बकवास? पाकिस्तान सुपर लीग के Theme Song को शोएब अख्तर ने लताड़ा; देखें VIDEO

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 20 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। बीते 6 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए इसका थीम सॉन्ग यानी पीएसएल एंथम रिलीज किया गया जिसे कई लोगों ने पसंद किया और कुछ लोगों ने इसका मजाक भी उड़ाया।
ये जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि पाकिस्तान सुपर लीग के इस एंथम को क्रिकेट जगत में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भी जमकर ट्रोल किया है। अख्तर ने इस गाने को सुनने के बाद अपने इस ऑफिसियल ट्वीटर पर एक बयान देते हुए कहा है कि उन्हें इस गाने को सुनने के बाद बेहद अफसोस हुआ है।
Trending
अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा," इस साल मुझे एंथम सुन के बहुत दुख हुआ है। क्या यहीं तरीके है कि आप पीएसएल ब्रांड को उपर लेकर जाएंगे? यह हर साल बद से बदतर होता जा रहा है। कौन बनाता है यह?"
अख्तर ने वीडियो में कहा है कि पता नहीं कौन ऐसे गाने बनाता है और उनको कंपोज करता है। यहां तक की उन्होंने गाने बनाने वाले पर केस तक करने की बात कही है।
Really disappointed by the anthem this year. Is this how you're taking PSL brand up? Going down every year. Kon banata hai yeh.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 10, 2021
Full review: https://t.co/WozlCcSSrg#psl6anthem #PSL6 pic.twitter.com/zfcQrNvruu
शोएब अख्तर अपने बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं और इससे पहले भी उन्होंने कई बार दुनिया भर में हो रही क्रिकेट घटनाओं को लेकर अपने विचार साझा किए है।