Shoaib Malik added to Pakistan test squad against ()
लाहौर, 6 अक्टूबर | हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक पांच साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मलिक को इंग्लैंड के साथ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में 16वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
पाकिस्तानी टीम के प्रबंधक इंतिखाब आलम ने चयनकर्ताओं से अनुरोध कर शोएब को टेस्ट टीम में जगह दिलाई है। आलम ने एकदिवसीय मैचों में शोएब के फार्म को देखते हुए यह अनुरोध किया था।
आलम और टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस ने चयन प्रमुख हारून राशिद से यह अनुरोध किया था। इसके बाद राशिद ने इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान की अनुमति चाही। खान ने अनुमति दे दी है।