जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले टी-20 मैचों के लिये मलिक और सामी पाक टीम में
जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले दो टी20 मैचों के लिये पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ियों शोएब मलिक और मोहम्मद सामी को लंबे समय बाद राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
नई दिल्ली, 19 मई (CRICKETNMORE) । जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले दो टी20 मैचों के लिये पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ियों शोएब मलिक और मोहम्मद सामी को लंबे समय बाद राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज सामी ढाई साल बाद टीम में लौटे हैं जबकि मलिक ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिये अप्रैल 2014 में खेला था। मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने कहा कि दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को कल फैसलाबाद में हुए राष्ट्रीय सुपर आठ टी20 टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में जगह दी गई है। सामी जून 2012 के बाद टीम में लौटे हैं।
Trending
मोहम्मद इरफान, राहत अली, अहसान आदिल और सोहेल खान जैसे तेज गेंदबाजों का घायल होना भी उनके चयन का कारण रहा। मलिक ने सियालकोट स्टालियंस को सुपर आठ टूर्नामेंट में जीत दिलाई थी। चयनकर्ताओं ने मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल को भी टीम में जगह दी है।
पाकिस्तानी टीमः शाहिद आफरीदी (कप्तान), अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, उमर अकमल, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, हमाद आजम, वहाब रियाज, बिलावल भट्टी, नौमान अनवर, अनवर अली, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मुख्तार अहमद, मोहम्मद सामी।
एजेंसी