Advertisement
Advertisement
Advertisement

Asia Cup: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ये खिलाड़ी करेगा कमाल,वीवीएस लक्ष्मण ने किया एलान

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। स्टार स्पोर्ट्स ने लक्ष्मण के हवाले कहा, " हां,

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 13, 2018 • 11:23 AM
एशिया कप 2018
एशिया कप 2018 (Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

स्टार स्पोर्ट्स ने लक्ष्मण के हवाले कहा, " हां, उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अनुभवी भी हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं क्योंकि मध्य ओवरों में भारत स्पिन के साथ आक्रमण करना चाहेगा। भारत के पास इस समय चहल और कुलदीप के रूप में दो अच्छे स्पिनर हैं जबकि पाकिस्तान फखर जमान और बाबर आजम पर निर्भर है।" 

Trending


उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मलिक को बल्ले से बड़ी भूमिका निभानी होगी। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

लक्ष्मण ने कहा, "शोएब मलिक एक ऐसा खिलाड़ी है जो मुख्य भूमिका निभा सकता है क्योंकि उनमें स्ट्राइक को रोटेट करने और आसानी से सिंगल लेने की क्षमता है।"


Cricket Scorecard

Advertisement