Advertisement

शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

3 नवंबर, यूएई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ यूएई में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर दिया है। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 03, 2015 • 15:12 PM
शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया ()
Advertisement

3 नवंबर, यूएई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ यूएई में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर दिया है। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तो पाकिस्तान का यह दिग्गज खिलाड़ी ने खुद को टेस्ट क्रिकेट से अलग करने की घोषणा कर दी। तीसरे टेस्ट मैच के दौरान तीसरे दिन शोएब मलिक पाकिस्तान की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो पहली गेंद पर ही जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट की आखरी पारी में शोएब मलिक खाता भी नहीं खोल पाए।

गौरतलब है कि लगभग 5 साल के बाद शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करी थी और सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक 245 रन बनाकर अपनी मौजूदगी बेहद ही शानदार ढंग से प्रकट करी थी। लेकिन पहले टेस्ट मैच के बाद शोएब मलिक पूरी तरह से फ्लॉप रहे।

Trending


आपको बता दे कि शोएब मलिक ने अगस्त 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन अपने पहले टेस्ट मैच में मलिक को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। शोएब मलिक ने अपने करियर में 35 टेस्ट मैच की 60 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1898 रन बनाए थे. जिसमें मलिक ने 3 शतक और 8 हाफ सेंचुरी जमाए हैं।

शोएब मलिक ने संन्यास का फैसला यूएई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लिया। शोएब मलिक की शादी भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 2010 में हुई थी। खबरों की माने तो मलिक ने यह कहते हुए खुद को टेस्ट क्रिकेट से अलग किया कि उनका पूरा फोकस अगले साल होने वाले टी- ट्वेंटी वर्ल्ड कप को लेकर है। शोएब मलिक ने यह भी कहा कि वो अपने परिवार के साथ अब ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।


 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS