Advertisement

घटिया सुविधाओं के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट खतरे में: ब्रैंडन नैश

मेलबर्न, 18 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान ब्रैंडन नैश का मानना है कि घटिया सुविधाओं के कारण वेस्टइंडीज में क्रिकेट में बुरा हाल है। समाचार एजेंसी ने नैश के हवाले के लिखा है कि वेस्टइंडीज में सुविधाओं

Advertisement
घटिया सुविधाओं के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट खतरे में: ब्रैंडन नैश
घटिया सुविधाओं के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट खतरे में: ब्रैंडन नैश ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 18, 2015 • 07:12 PM

मेलबर्न, 18 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान ब्रैंडन नैश का मानना है कि घटिया सुविधाओं के कारण वेस्टइंडीज में क्रिकेट में बुरा हाल है। समाचार एजेंसी ने नैश के हवाले के लिखा है कि वेस्टइंडीज में सुविधाओं का स्तर गिरा है जिसका असर खेल पर पड़ा है। इसी कारण क्रिकेट की हालत देश में खराब है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 18, 2015 • 07:12 PM

उन्होंने कहा, "2007 वर्ल्ड कप में बेहतर सुविधाओं के लिए बहुत पैसा लगाया गया था।" उन्होंने आगे कहा,"जो भी हो रहा है वह अच्छी सुविधाएं ना मिलने के कारण ही हो रहा है। घरेलू क्रिकेट में भी सुविधाएं नहीं हैं और मुझे नहीं लगता के हालात जल्द सुधरेंगे। "

Trending

उन्होंने वेस्टइंड़ीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच मतभेदों की भी इसका कारण बताया और कहा,"मैं दो-तीन साल से बाहर हूं लेकिन बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच में विश्वास नहीं है। " इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब केन्ट से चार साल तक जुड़े रहने के बाद नैश का कहना है कि वह अभी भी वेस्टइंडीज के लिए खेलने को तैयार हैं, उन्होंने कहा, "मैं अभी भी मौका मिलने पर टीम के लिए खेल सकता हूं। मैं काफी समय से काउंटी क्रिकेट खेल रहा हूं।"

Advertisement

TAGS
Advertisement