Short Ball कैसे खेलोगे? श्रेयस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 रन ठोककर दुनिया को दिया जवाब
शॉर्ट बॉल को श्रेयस अय्यर की कमजोरी माना जाता है। लेकिन इडेन गार्डेंस के मैदान पर उन्होंने 77 रन ठोककर ट्रोलर्स को गलत साबित कर दिया है।
बीते समय में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शॉर्ट बॉल के खिलाफ खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। यही वजह है हर किसी ने शॉर्ट बॉल को उनकी कमजोरी समझा। हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) मैच से पहले श्रेयस ने एक पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए यह साफ किया था कि वह शॉर्ट बॉल को अपनी कमजोरी नहीं समझते और अब उन्होंने दुनिया के सामने यह साबित भी कर दिया है।
दरअसल, दिग्गजों का मानना था कि श्रेयस साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में शॉर्ट बॉल पर संघर्ष करेंगे, क्योंकि अफ्रीकी गेंदबाज़ ऐसी बॉलिंग करने में माहिर हैं। लेकिन इडेन गार्डेंस के मैदान पर कुछ और ही देखने को मिला। यहां श्रेयस अफ्रीकी गेंदबाज़ों पर पूरी तरह भारी नजर आए और उन्होंने इस मैच में 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 बड़े छक्के लगाकर 77 रन ठोक डाले।
Trending
इस मैच में अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए विराट के साथ मिलकर 134 रनों की साझेदारी की और इसी बीच कई खूबसूरत शॉट लगाए। अय्यर ने इडेन गार्डेंस में अपनी धमाकेदारी इनिंग के दम पर ट्रोलर्स के मुंह पर ताले लगाए हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोर नहीं हैं और जैसा उन्होंने कहा था अगर एक बैटर बॉलर को अटैक करेगा तो वह किसी भी बॉल पर आउट हो सकता है। उनके ये शब्द पूरी तरह सत्य हैं।
Shreyas Iyer #WorldCup2023 #CWC23 #INDvSA #Shreyas pic.twitter.com/yqBLWvKHfI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 5, 2023
टीमें
India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Also Read: Live Score
South Africa: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वेन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी