बीते समय में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शॉर्ट बॉल के खिलाफ खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। यही वजह है हर किसी ने शॉर्ट बॉल को उनकी कमजोरी समझा। हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) मैच से पहले श्रेयस ने एक पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए यह साफ किया था कि वह शॉर्ट बॉल को अपनी कमजोरी नहीं समझते और अब उन्होंने दुनिया के सामने यह साबित भी कर दिया है।
दरअसल, दिग्गजों का मानना था कि श्रेयस साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में शॉर्ट बॉल पर संघर्ष करेंगे, क्योंकि अफ्रीकी गेंदबाज़ ऐसी बॉलिंग करने में माहिर हैं। लेकिन इडेन गार्डेंस के मैदान पर कुछ और ही देखने को मिला। यहां श्रेयस अफ्रीकी गेंदबाज़ों पर पूरी तरह भारी नजर आए और उन्होंने इस मैच में 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 बड़े छक्के लगाकर 77 रन ठोक डाले।
इस मैच में अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए विराट के साथ मिलकर 134 रनों की साझेदारी की और इसी बीच कई खूबसूरत शॉट लगाए। अय्यर ने इडेन गार्डेंस में अपनी धमाकेदारी इनिंग के दम पर ट्रोलर्स के मुंह पर ताले लगाए हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोर नहीं हैं और जैसा उन्होंने कहा था अगर एक बैटर बॉलर को अटैक करेगा तो वह किसी भी बॉल पर आउट हो सकता है। उनके ये शब्द पूरी तरह सत्य हैं।
Shreyas Iyer #WorldCup2023 #CWC23 #INDvSA #Shreyas pic.twitter.com/yqBLWvKHfI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 5, 2023