टी-20 सीरीज में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद अब भारतीय टीम के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज है। फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी इस फॉर्मैट में एक साथ खेलते हुए दिखने वाले हैं। हालांकि, इस वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह आपको नहीं दिखेंगे। पहले तो बुमराह को इस सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल कर लिया गया था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह को लेकर बीसीसीआई किसी भी तरह की जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता है और इसीलिए उन्हें इस वनडे सीरीज में आराम दिया गया है।
हालांकि, बुमराह की फिटनेस को लेकर एक सवाल जो भारतीय फैंस के मन में उठ रहा है वो ये है कि क्या वनडे वर्ल्ड कप वाले साल में बुमराह को टेस्ट मैच खेलने चाहिए या सिर्फ वर्ल्ड कप पर फोकस करते हुए व्हाइट बॉल फॉर्मैट में ही खेलना चाहिए ? अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ये सीरीज जीतनी ही होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात करें तो ये सीरीज घर पर ही खेली जानी है ऐसे में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जो घरेलू परिस्थितियों में कारगर हैं और घरेलू पिच पर मैच होने हैं तो हमारे स्पिनर्स तो हैं ही, ऐसे में बुमराह को अगर इस टेस्ट सीरीज से भी आराम दे दिया जाए और उनको वनडे वर्ल्ड कप से पहले अहम मुकाबलों में ही खिलाया जाए तो ये भारतीय टीम के लिए अच्छा होगा।