भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) खेला जा रहा है जहां मुंबई की टीम बड़ौदा का सामना कर रही है। इस मुकाबले में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी खेल रहे हैं जो कि एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। जी हां, एक बार फिर श्रेयस ने निराश किया है और वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं।
बड़ौदा के खिलाफ श्रेयस नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे, लेकिन वो 8 बॉल का सामना करके बिना खाता खोले ही अपना विकेट खो बैठे।श्रेयस का विकेट भार्गव भट्ट ने चटकाया जिनकी गेंद पर श्रेयस एक सब्सिट्यूट खिलाड़ी को कैच थमा बैठे। गौरतलब है कि ये श्रेयस के लिए एक झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस मौजूदा समय में टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं।
श्रेयस लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म बिल्कुल भी अच्छी नहीं है जिस वजह से उनका टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में वो घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और ईरानी कप में भी प्रभावित नहीं कर पाए थे। जिस वजह से उनका सेलेक्शन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं हुआ। गौरतलब है कि श्रेयस की खराब फॉर्म अब रणजी ट्रॉफी में भी देखने को मिल रही है।
A 8 ball duck by Shreyas Iyer in Ranji trophy. pic.twitter.com/RaMHdr8WIQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2024