श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ दो गेंदों में शून्य पर आउट हो गए। हर्षित राणा की गेंद पर उन्होंने कवर के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद हवा में गई। तभी डीप पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे रमनदीप सिंह ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। उनके इस जबरदस्त कैच ने न सिर्फ अय्यर की पारी खत्म की, बल्कि मैच का जोश भी बढ़ा दिया।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए उनके पुराने घर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला किसी बुरे सपने जैसा रहा। आईपीएल 2025 के 31वें मैच में मुल्लांपुर के मैदान पर अय्यर खाता तक नहीं खोल सके और महज 2 गेंदों पर पवेलियन लौट गए।
श्रेयस अय्यर पंजाब की उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरे थे। कोलकाता ने उन्हें पिछले सीजन ट्रॉफी दिलवाने के बाद भी रिटेन नहीं किया था। इसके बाद पंजाब ने उन्हें रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तानी सौंपी। ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए खास था, लेकिन अय्यर इस मौके को भुना नहीं सके।