IPL 2020: श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया 228 रनों का विशाल स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 229 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के अर्धशतकों के...
कप्तान श्रेयस अय्यर (88) और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (66) की अगुआई में बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 229 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। शॉ के अलावा ऋषभ पंत ने भी 38 रनों की तेज तर्रार पारी खेल दिल्ली को 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 228 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसके अलावा शिखर धवन ने 26 रनों का योगदान दिया।
शॉ ने धवन के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़ लिए थे। तभी धवन मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रव्रती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में इयोन मोर्गन के हाथों लपके गए। मोर्गन ने उनका शानदार कैच पकड़ा। धवन ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए।
Trending
धवन के जाने के बाद शॉ ने इस आईपीएल का अपन दूसरा अर्धशतक पूरा किया और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 73 रनों की साझेदारी की। शॉ, कमलेश नागरकोटी की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए। 41 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाने वाले शॉ का विकेट 129 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।
अय्यर ने फिर पंत के साथ भी 72 रनों की साझेदारी करते हुए 200 के पार पहुंचाया। पंत ने 2-1 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। पंत ने 17 गेंदें ही खेलीं जिनमें से पांच पर चौके और एक पर छक्का मारा।
उनके जाने के बाद अय्यर टीम को और आगे ले गए। मार्कस स्टोइनिस इस मैच में सिर्फ एक रन ही बना सके। अय्यर के साथ शिमरन हेटमायर सात रन बनाकर नाबाद रहे।
कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए जबकि वरुण तथा नागरकोटी को एक-एक सफलता हाथ लगी।