VIDEO: श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लाइन पर लिया ऐसा फैसला, मिला सबसे लंबा स्टैंडिंग ओवेशन
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने धागा खोल दिया।
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने धागा खोल दिया। अय्यर ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी की समाप्ति के बाद मजबूत स्थिति में है।
श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर टीम साउथी की गेंद पर आउट हुए। वहीं जब आउट होकर वो ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तब साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों द्वारा स्टैंडिंग ओवेशन के माध्यम से इस युवा खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाया। हालांकि, श्रेयस अय्यर को मिला यह स्टैंडिंग ओवेशन लंबे स्टैंडिंग ओवेशन में तब्दील हो गया।
Trending
श्रेयस अय्यर को पहले टेस्ट शतक के लिए एक लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला और इसकी वजह भी खुद बल्लेबाज ही बना। श्रेयस अय्यर ने ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने से पहले अपने हेलमेट और दस्तानों को बाउंड्री लाइन के पास ही उतारने का फैसला किया, जिसके बाद जब तक श्रेयस अय्यर ड्रेसिंग रूम के अंदर नहीं गए तब तक उनके टीम के साथी ताली बजाते रहे।
Only deserved that Shreyas Iyer chose to shed off his helmet and gloves before entering the dressing-room, meaning it was a rather lengthy standing ovation from his teammates for his maiden Test ton #IndvNZ pic.twitter.com/IVaJQ5TaoB
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) November 26, 2021
Shreyas Iyer becomes the 16th Indian batsmen to score on debut. Take a bow Shreyas Iyer#INDvNZ #ShreyasIyer #NZvINDpic.twitter.com/od4OXIPxoE
— CRICKET VIDEOS(@AbdullahNeaz) November 26, 2021
वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी 345 रनों पर सिमट गई। श्रेयस अय्यर के अलावा शुभमन गिल ने 52 और रवींद्र जडेजा ने 50 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टीम साउथी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 69 रन देकर 5 विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 55 रन बना लिए हैं।