भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गुरुवार (6 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे (India vs South Africa ODI) में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 37 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली।
बता दें कि पिछली पांच वनडे पारियों में यह अय्यर का चौथा अर्धशतक है। इससे पहले उऩ्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 80,54,63 और 44 रन की पारी खेली। पिछली पांच पारियों मे उन्होंने कुल 291 रन बनाए हैं।
भारत के लिए पहली 28 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके वनडे करियर का यह 13वां पचास प्लस स्कोर है। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू की बराबरी की। 10-10 पचास प्लस स्कोर के साथ विराट कोहली और शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं।