Shreyas Iyer Fitness Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय वनडे कप्तान और स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को लेकर बुरी खबर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक चोट से उबर रहे अय्यर का वजन तेजी से घटने की वजह से उनकी वापसी में देरी हो सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) मेडिकल टीम किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है। ऐसे में अय्यर की वनडे सीरीज में वापसी अब संदिग्ध नजर आ रही है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की मैदान पर वापसी फिल्हाल टलती दिख रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करत समय बाईं पसली में लगी चोट के बाद अय्यर का करीब 6 किलो वजन कम हो गया है, जिससे उनके मसल मास पर असर पड़ा है। इसी वजह से BCCI ने उनकी वापसी को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का फैसला किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर को मंगलवार को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से बाहर निकलना था, लेकिन अब उन्हें कम से कम एक हफ्ते और वहीं रहकर ‘रिटर्न टू प्ले’ प्रोग्राम पूरा करना होगा। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि बल्लेबाज़ी में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वजन घटने से उनकी ताकत प्रभावित हुई है, जो पूरी तरह वापस आना ज़रूरी है।