IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं। श्रेयस की वापसी से अब सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की जगह पर खतरा है। कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
श्रेयस प्लेइंग इलेवन में होंगे शामिल: दिल्ली टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि दूसरे टेस्ट के लिए अगर अय्यर पूरी तरह फिट होते हैं तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। राहुल द्रविड़ ने दिल्ली टेस्ट से पहले कहा, 'श्रेयस अय्यर वापस लौट आए हैं और वे फिट हैं। उन्होंने आज ट्रेनिंग भी की। अगर वे मैच के लिए फिट रहते हैं तो उन्हें सीधे प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है।' कोच राहुल के बयान से यह साफ है कि अय्यर की वापसी लगभग तय है।
SKY की पॉजिशन पर मंडराया खतरा: श्रेयस अय्यर की वापसी से सबसे ज्यादा खतरा सूर्यकुमार यादव की पॉजिशन पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण ही इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे। नागपुर में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वहां वह कुछ खास नहीं कर सके और महज 20 गेंदों पर 08 रन बनाकर आउट हुए। यही वजह है अब सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Whom should Shreyas Iyer replace in India's playing XI for the second test?#INDvAUS #IndianCricket #TeamIndia #ShreyasIyer #RahlDravid pic.twitter.com/09Lau2kUd4
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 15, 2023