Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'ये-वो, इसको-उसको', श्रेयस अय्यर ने बताया टीम कैसे डिकोड करती है रोहित शर्मा के शब्द

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने रोहित के वायरल ये-वो वाले बयान के बारे में भी बताया।

Advertisement
VIDEO: 'ये-वो, इसको-उसको', श्रेयस अय्यर ने बताया टीम कैसे डिकोड करती है रोहित शर्मा के शब्द
VIDEO: 'ये-वो, इसको-उसको', श्रेयस अय्यर ने बताया टीम कैसे डिकोड करती है रोहित शर्मा के शब्द (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 24, 2024 • 04:46 PM

भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को बीते दिनों कई बार अलग तरह के शब्दों और स्लैंग का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। रोहित बिल्कुल आम बोलचाल में बात करते हैं और कई बार उनके शब्दों को समझ पाना उन लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है जो उन्हें नहीं जानते हैं लेकिन जब बात भारतीय क्रिकेट टीम की आती है तो उनके साथी खिलाड़ी उनकी भावनाओं को समझ जाते हैं इसका खुलासा खुद श्रेयस अय्यर ने किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 24, 2024 • 04:46 PM

अय्यर ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा द्वारा बातचीत के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और स्लैंग को समझ जाते हैं। 21 अगस्त को मुंबई में CEAT क्रिकेट अवार्ड्स में श्रेयस अय्यर ने बताया कि टीम ने रोहित के व्यक्तित्व के इस पहलू को कैसे संभाला। अय्यर से ड्रेसिंग रूम में रोहित की अनुपस्थित मानसिकता को संभालने के बारे में पूछा गया। उन्होंने स्वीकार किया कि ये कभी कोई समस्या नहीं रही क्योंकि टीम के सदस्य रोहित के बोलने के अनोखे तरीके से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

Trending

क्रिकेट अवॉर्ड शो के दौरान अय्यर ने कहा, "ये हमारे लिए रिक्त स्थान भरने जैसा है। हम बस कल्पना करते हैं कि वो उस समय किसका जिक्र कर सकता है और हम उसकी भावनाओं को समझते हैं। हम इतने सालों से साथ खेल रहे हैं और वो जो कहने की कोशिश कर रहा है, वो ये नहीं है कि वो झाड़-झंखाड़ में उलझा रहता है। हम जानते हैं कि उसका क्या मतलब है।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

रोहित शर्मा ने बाद में इवेंट में अय्यर के बयानों का जवाब दिया। रोहित पुरस्कार समारोह में सुर्खियों में थे, उन्होंने CEAT मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। उन्होंने 2023 में 1800 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और वनडे वर्ल्ड कप में 597 रन बनाकर अपनी टीम के लिए दुनिया भर में प्रशंसा हासिल की। मुंबई इंडियन के पूर्व कप्तान ने कहा, "इसके पीछे एक साधारण कहानी है। मैं उन्हें मैदान पर खुद बने रहने के लिए कहता रहता हूं। इसके लिए, सबसे पहले मुझे खुद बनना होगा और मैं ऐसा ही हूं।"

Advertisement

Advertisement