भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को बीते दिनों कई बार अलग तरह के शब्दों और स्लैंग का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। रोहित बिल्कुल आम बोलचाल में बात करते हैं और कई बार उनके शब्दों को समझ पाना उन लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है जो उन्हें नहीं जानते हैं लेकिन जब बात भारतीय क्रिकेट टीम की आती है तो उनके साथी खिलाड़ी उनकी भावनाओं को समझ जाते हैं इसका खुलासा खुद श्रेयस अय्यर ने किया है।
अय्यर ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा द्वारा बातचीत के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और स्लैंग को समझ जाते हैं। 21 अगस्त को मुंबई में CEAT क्रिकेट अवार्ड्स में श्रेयस अय्यर ने बताया कि टीम ने रोहित के व्यक्तित्व के इस पहलू को कैसे संभाला। अय्यर से ड्रेसिंग रूम में रोहित की अनुपस्थित मानसिकता को संभालने के बारे में पूछा गया। उन्होंने स्वीकार किया कि ये कभी कोई समस्या नहीं रही क्योंकि टीम के सदस्य रोहित के बोलने के अनोखे तरीके से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
क्रिकेट अवॉर्ड शो के दौरान अय्यर ने कहा, "ये हमारे लिए रिक्त स्थान भरने जैसा है। हम बस कल्पना करते हैं कि वो उस समय किसका जिक्र कर सकता है और हम उसकी भावनाओं को समझते हैं। हम इतने सालों से साथ खेल रहे हैं और वो जो कहने की कोशिश कर रहा है, वो ये नहीं है कि वो झाड़-झंखाड़ में उलझा रहता है। हम जानते हैं कि उसका क्या मतलब है।"