आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित भी हुआ। जॉश हेज़लवुड ने दिल्ली को दो बड़े झटके देकर बैकफुट पर धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
हेज़लवुड ने इस दौरान सबसे पहले अपने दूसरे ओवर में शिखर धवन को आउट किया और इसके बाद अपने तीसरे ओवर में श्रेयस अय्यर को आउट किया। अय्यर इससे पहले काफी बेरंग नज़र आए और आउट होने से पहले 8 गेंदों में सिर्फ 1 रन ही बना सके।
हेज़लवुड के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में वो गेंद को हवा में मार बैठे और रुतुराज गायकवाड़ ने आसान सा कैच पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया। अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे थे लेकिन इस मैच में वो जिस तरह खेल रहे थे उसे देखकर ये बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो टिक कर खेल सकते हैं।