Cricket Image for IND vs ENG: चोट के कारण बायो बबल से दूर होंगे श्रेयस अय्यर, खिलाड़ी ने ट्विटर पर फ (Shreyas Iyer (Image Source: Google))
बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस कारण वह अब इस सीरीज के लिए तैयार बायो बबल से बाहर निकल जाएंगे।
बीसीसीआई के प्रवक्ता ने गुरुवार को मीडिया से कहा, "अय्यर शेष दो वनडे मैचों में नहीं खेल सकेंगे। और अब वह इस सीरीज के लिए तैयार बायो बबल से बाहर निकल जाएंगे।"
अय्यर को बीते दिनों पुणे में इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी। क्रिकेट प्रेमियों ने अय्यर की चोट को लेकर दुख जाहिर किया है। ट्विटर पर अय्यर को लेकर संवेदना से जुड़े संदेश दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर अय्यर ने भी ट्वीट कर अपने फैंस का धन्यवाद दिया।