Shreyas Iyer to turn out for Mumbai in Ranji Trophy (Image Source: Twitter)
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने के बाद अब मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मुंबई की रणजी टीम से जुड़े हैं। आंध्र के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाले मुंबई के दूसरे रणजी मुकाबले के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने पहले टेस्ट में 31 और 6, दूसरे टेस्ट में 0 और 4 रन की पारी खेली थी।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, अय्यर ने मुंबई के लिए रमजी ट्रॉफी मैच खेलने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें सीजन के दूसरे मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है।